काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा दिया यह सम्मान,क्षेत्र के प्रथम साहित्यकार को मिला यह सौभाग्य झाबुआ क्षेत्र के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी को विशिष्ट उपलब्धि हासिल हुई, आपके द्वारा स्व रचित साहित्य सर्जन का गहन अवलोकन के पश्चात देश की प्रसिद्ध एवं मान्य शिक्षण संस्था श्री काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आपको विद्या वाचस्पति की उपाधि से अलंकृत किया गया, उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्र के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री यशवंत भंडारी काशी हिंदी विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर कल हिंदू नव वर्ष के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. कृष्णानंद जी महामंडलेश्वर एवं प्रमुख महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा,डॉ. ममता नोगरिक, विश्व रिकॉर्ड धारी एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार , श्री आत्मानंद जी महाराज तारण पंथ जैन धर्म श्री संघ के अंतराष्ट्रीय वक्ता, श्री सुखमंगल सिंह मंगल कुलाधिपति श्री डा. संभाजी राजाराम जी वाविष्कर कुलपति एवं डा. योगेश तरेहन, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक काशी हिंदी विद्यापीठ की गरिममय उपस्थिति में देश भर से साहित्य कारों को विभिन्न उपाधियों से विभुषित किया इसी क्रम में झाबुआ क्षेत्र के लोक प्रिय व्यक्तित्व यशवंत भंडारी “यश ” को विद्या वाचस्पति जैसी प्रतिष्ठपूर्ण उपाधि से विभुषित कर उनके नाम के आगे डाक्टर लगाने की विधिवत घोषणा मा. कुलाधिपति जी द्वारा की गई, जो इस क्षेत्र साहित्यिक जगत के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि है श्री यशवंत भंडारी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध इतिहासकार एवं आजाद जिला साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.के. के. त्रिवेदी ने ने कहा की डा. यशवंत भंडारी यश को विद्या वाचस्पति की अप्रतिम उपाधि से अलंकृत होने पर हार्दिक बधाई और अभिनन्दन, आपके माध्यम से यह सम्पूर्ण आदिवासी अंचल के साहित्य कारों क सम्मान एवं गौरव है, वरिष्ठ रो. उमंग सक्सेना ने यशवंत जी भंडारी को विद्या वाचस्पति जैसे अति महत्वपूर्ण उपाधि से सम्मानित होने पर कहा की बहु अयामी व्यक्तित्व के धनी की साहित्यिक प्रतिभा को इस मानद सम्मान से सम्मानित होने पर पुरे रोटरी मंडल में हर्ष व्याप्त है श्री भंडारी को विद्या वाचस्पति से अलंकृत होने पर शहर की कई साहित्यक, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा हर्ष व्यक्त किया