झाबुआ

थांदला में मुस्लिम समुदाय ने ईद उल फितर बड़ी शान शौकत के साथ मनाई 

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)  ईद का चांद नजर आया और पूरे मुस्लिम बस्ती में खुशी की लहर छा गई सबसे पहले चांद नजर आने के बाद जो इत्तेफाक में मस्जिद में बैठे थे अल्लाह की इबादत कर रहे थे उनको अपने घर पर छोड़कर आए। आज सुबह 9:00 बजे हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा करी एवं एक दूसरे को ईद की बधाई दी । सभी गिले शिकवे भूल कर गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

सुबह से ही मुस्लिम बस्ती पीर साहब गली गांधी चौक में चहल-पहल देखी गई एवं अपने घरों पर सेवइयां मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने ईद के नमाज अदा करवाई एवं ईद का महत्व बताया कि नए कपड़े पहनना ईद नहीं है हमारे आका ने 1400 साल पहले फरमाया था की सबसे पहले अपनी बस्ती में जो गरीब यतीम विधवा हो उनकी ईद करवाओ उन्हें नए कपड़े एवं उनकी जरूरत का सामान दिलवाओ चाहे वह किसी भी मजहब का क्यों ना हो हमारे सरकार ने भाईचारे का पैगाम दिया ईद का मतलब ही भाईचारा है एक छोटे से नन्हे 10 वर्ष के मासूम सिब्तेन निजामी पिता शाहिद निजामी ने पूरे 30 रोजे रखे एवं अल्लाह की इबादत की।

ईद के मौके पर ईद की बधाई देने के लिए विधायक वीर सिंह भूरिया विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया शहर अध्यक्ष आनंद चौहान विधायक प्रतिनिधि कादर शेख पहुचे वही पत्रकार इमरान खान पूर्व शहर अध्यक्ष मोइनुद्दीन पत्रकार जावेद खान जमील खान शाहिद खान शाहिद जैनब,गुलरेज खान, तसदिक् खान,नियाजुल हक खान,तबरेज खान,शकील रजा खान, अशरफ कादरी,मुक्तियार खान,सलीम भाई बेकरी वाले ल आदि ने ईद की बधाई दी इसके बाद मौलाना ईस्माइल कादरी साहब ने दुआ की पूरे देश में सुख शांति हो भाईचारा हो सभी स्वस्थ रहें एवं भाईचारे के नाम से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रहे । मुस्लिम समाज सदर हसमत उल्ला खान एवं सेक्रेटरी रफीक शेख ने पुलिस प्रशासन एवं विधायक वीर सिंह भूरिया का आभार माना एवं ईद की मुबारकबाद दी।

Trending