jhaknawada petlawad

झकनावदा मे डीजे वाहन जब्त कर की चलानी कार्यवाही*

Published

on

*

*झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी ने डीजे संचालकों पर बरत रहे सख्ती*

*झकनावदा/पेटलावद:- (राजेश काॅसवा)-*               जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में चलाई जा रही डीजे प्रतिबंध मुहिम के अंतर्गत झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी,प्रधान आरक्षक अविनाश ने बज रहे डीजे वाहन एमपी 13 जीबी 4410 बजते देख,डीजे संचालक राहुल पिता बापू मेड़ा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टोड़ी पर 5000 रुपए की चालानी कार्यवाही की । साथ ही डीजे संचालक को समझाईश दी कि अब किसी भी जगह डीजे नहीं बजेगा इस बात का ध्यान रखें। झकनावदा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध गतिविधियों एवं डीजे संचालको पर कर रहे हैं कार्यवाही

Trending