झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा) 33 केवी राजगढ़ पेटलावद पुराना फीडर से 3 सबस्टेशन, झकनावदा, बोलासा,उमरकोट में दिनांक 2 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 से शाम 05:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी। रिसन है 33 केवी लाइन का शिफ्टिंग वर्क किया जा रहा है उक्त जानकारी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ यंत्री हेमंत कुमार बामनिया और टी ए प्रकाश हरवाल ने दी ।