झाबुआ

गुमशुदा बालिका हुई दस्तयाब। गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिन्टू पारगी की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिका एवं उसके परिवार को मिठाई खिलाकर उनकी खुशियों में शामिल हुए।

Published

on





घटना दिनांक 28 मार्च 2025 के दोपहर 12:30 बजे माता-पिता मोटरसाइकिल से ग्राम बड़ा सेमलिया से मामेरा लेकर माछलिया जा रहे थे। गुमशुदा बालिका रोशनी कुछ समय बाद जिधर पिता की मोटरसाइकिल गई, उसके पीछे पीछे दोड़ीती हुई चली गई और उसके बाद से ही बालिका रोशनी घर पर वापस नहीं आई। माता-पिता को इस बात का पता नहीं चला। माछलिया से जब वापस घर जाकर देखा तो बालिका रोशनी घर पर नहीं थी। आसपास क्षेत्र में तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं लगा।
        गुमशुदा बालिका के परिवारजनों ने थाना कोतवाली झाबुआ पर घटना की सूचना दी जिस पर थाना कोतवाली पर अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व बालिका की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रमेश चन्द्र भास्करे के नेतृत्व में विभिन्न  पुलिस टीम बनाकर बालिका की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन चलाया गया।
       आसपास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका की अंतिम उपस्थिति देवझिरी जंगल के पास होना पाई गई, जिस पर वन विभाग की टीम को जंगल में सर्च ऑपरेशन हेतु लगाया गया।
        साथ ही दिनांक 01.04.2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कंट्रोल रूम झाबुआ पर तड़वियो की मीटिंग ली गया, जिसमें वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से तड़वियों को पुलिस से जोड़ा गया, बालिका की दस्तयाबी के संबंध में जानकारी एकत्रित करने व तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।
         साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिका की शीघ्र दस्तयाबी हेतु बालिका की दस्तयाबी पर 5000 रुपए की इनाम की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भूलवश या किसी अन्य सकारात्मक कारण की वजह से बालिका को अपने घर रख रखा है और उसके साथ कोई गलत कार्य नही हुआ है, तो वह पुलिस तक बालिका को पहुंचा दे, पुलिस द्वारा व्यक्ति के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक कोई कार्यवाही नही की जाएगी।
        झाबुआ पुलिस के उक्त प्रयासो के कारण ही बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।
       पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिका के घर पहुंचकर बालिका को मिठाई खिलाई व बालिका से पुनः मिलने पर परिवार में खुशी की लहर आ गई व परिवारजनों ने झाबुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Trending