झाबुआ

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Published

on


*पैक्स कम्प्युटराईजेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक संजय नागर निलंबित*

*संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर द्वारा कराई गई जांच में दोषी*

         झाबुआ 02 अप्रैल, 2025। भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8,12,52,585.30 की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
          पैक्स कम्प्युटराईजेशन योजनान्तर्गत संस्थाओं के 31 मार्च 2023 के सदस्यवार आंकडो एवं आडिटेड बैलेंसशीट के मदवार आंकडो में अन्तर संज्ञान में आने से संस्था मेघनगर का परीक्षण सीए से कराये जाने पर लेखांकन पद्धति में विसंगतयों के कारण काफी बड़े अंतर प्रदर्शित होने के कारण बैंक द्वारा संस्था मेघनगर के साथ अन्य संस्थाओं के अंतर की जांच संभाग स्तरीय दल से करवाये जाने हेतु संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर से अनुरोध किया गया। कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर संभाग इंदौर द्वारा गठित दल द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ से संबंद्ध बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओ में पैक्स कम्प्युटराईजेशन योजनान्तर्गत सभी खातों का अन्तर शून्य किये जाने संबंधी परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सहकारी समिति मेघनगर में वर्ष 2022-23 में लाभ-हानि पत्रक अनुसार 8,12,52,585.30 की हानि बताई, जिसके लिये तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर को जिम्मेदार बताये जाने से बैंक द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Trending