झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर और कक्षा-कक्षों को रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया। शिक्षकों ने सभी छात्रों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया, जिससे छात्रों में नए सत्र के प्रति उत्साह और उमंग देखने को मिली।
प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों का विशेष स्वागत ‘फेयरीलैंड’ थीम पर किया गया। बच्चों के हाथों पर टैटू बनाए गए, छात्राओं का आकर्षक मेकअप किया गया और बबल्स उड़ाकर उन्हें आनंदित किया गया। इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए ‘राजकुमार और राजकुमारी’ थीम पर फोटो बूथ भी बनाए गए, जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक फोटो खिंचवाए।
विद्यालय के सभी कक्षाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रवेशोत्सव के प्रथम दिवस पर सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित नजर आए और अपने पुराने तथा नए मित्रों से मिलकर खुशी जाहिर की।
प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे एवं प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि आगामी दिनों में भी छात्रों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे उनकी शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास यात्रा को और अधिक प्रेरणादायक बनाया जा सके।