झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Published

on

झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल  के प्री-प्राइमरी सेक्शन में  आज रामनवमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ. लोकेश दवे एवं प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डॉ. दवे ने इस अवसर पर बच्चों को रामनवमी के महत्व के बारे में जानकारी दी, जिससे वे भगवान श्रीराम के आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकें। इसके बाद नन्हे बच्चों ने श्रद्धा के साथ भगवान श्रीराम को पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को श्रीराम के जीवन पर आधारित एनिमेटेड कहानी दिखाई गई, जिससे उन्होंने रामायण की महत्वपूर्ण घटनाओं को रोचक तरीके से जाना। इसके साथ ही, STEM गतिविधि के अंतर्गत ‘राम नाम’ लिखे हुए पत्थरों को पानी में तैरते हुए दिखाया गया, जिससे बच्चों ने वैज्ञानिक सोच के साथ धार्मिक मान्यताओं को समझने का प्रयास किया।

प्री-प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षकों ने बच्चों के लिए रामनवमी से जुड़ी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ करवाईं, जिससे वे इस पर्व के धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक पहलुओं से परिचित हो सकें।

विद्यालय द्वारा आयोजित यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल एक आध्यात्मिक अनुभव रहा, बल्कि उन्होंने खेल, गतिविधियों और रोचक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रीराम के जीवन मूल्यों को भी आत्मसात किया।

Trending