भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया जिले के प्रभारी हरिनारायण जी यादव कि अनुशंसा पर मण्डल अध्यक्ष अकूंर पाठक ने पार्टी को मजबूत करने के लिए मण्डल के पदकधिकारियो को दायित्व सौपा
मितेश गादिया फिर उपाध्यक्ष बने
मण्डल अध्यक्ष ने पार्टी के सबसे अनुभवी मितेश गादिया जो पार्टी को विजय बनाने के लिए साम दाम दण्ड भेद मै माहिर जिसका अनुभव पार्टी के अन्य पदाधिकारियो कौ भी मिलेगा मण्डल अध्यक्ष अकूंर पाठक ने फिर मितेश गादिया पर भरौसा जताया