*गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में है प्रशिक्षण*
झाबुआ 04 अप्रैल, 2025। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीयन, सेवाओं की ट्रेकिंग एवं बेहतर मॉनिटरिंग के लिए नवीन अनमोल आरसीएच पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल पर दर्ज जानकारी के आधार पर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूती सहायता योजना का लाभ शीघ्रता से मिल सकेगा। पोर्टल को ऑनलाइन संचालन करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अलग अलग बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल की उपस्थिति में किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर आर खन्ना, जिला एम & ई अधिकारी श्री प्रणय टेंभरे एवं सीपीएचसी सलाहकार श्री कैलाश चरपोटा द्वारा प्रदान किया जा रहा है।