थांदला (वत्सल आचार्य). नागदा के कुख्यात इनामी तस्कर सलमान लाला के फर्जी पासपोर्ट मामले मे नागदा पुलिस ने थांदला निवासी कांग्रेस पार्षद पति फरजामन खान उर्फ़ फरु लाला को आज नागदा पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ नागदा ले गई।उज्जैन जिले के नागदा मे एम डी ड्रग्स की तस्करी के आरोप मे कुख्यात अंतर्राजीय तस्कर सलमान लाला ने थांदला मे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवा लिया था l साथ ही थांदला के वार्ड 13 सरदार पटेल मार्ग के मकान नम्बर 30 मे रहना बताया था l जो कि स्थानीय पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन कर रह गया। थांदला मे बने फर्जी पासपोर्ट व सलमान जैसे कुख्यात तस्कर के तार यहा के स्थानीय व्यक्तियों से जुड़े होने कि वजह से थांदला के सकल हिन्दु समाज ने भी स्थानीय प्रशासन को रेली निकाल कर ज्ञापन दिया था। सलमान लाला एक कुख्यात इनामी बदमाश होकर थांदला मे अपने सम्बन्धो के बुते पासपोर्ट बनवाने मे कामयाब हुआ नागदा पुलिस ने जाँच मे सलमान से जुड़े व्यक्तियों मे आज थांदला आकर वार्ड 13 के पार्षद पति फरजमान खान (फरु लाला) को पूछताछ के लिए अपने साथ नागदा ले गई है नागदा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फर्जी पासपोर्ट मामले मे थांदला के फरजमान खान को पूछताछ करने के लिए नागदा लाए है उक्त कार्रवाई मे निजी वाहन चालक सहित उपनिरिक्षक वीरेंद्र सिंग चौहान, प्रधान आरक्षक यशपाल सिंग सिसोदिया,रितेश बोरिया आरक्षक सुरेश दांगी शामिल थे।