झाबुआ

जल गंगा संवर्धन अभियान से ग्राम चारणपुरा में कुएं की साफ सफाई अभियान चलाया गया*

Published

on



*
         झाबुआ 05 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु जनभागीदारी से जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, गहरीकरण के कार्य निरंतर किये जा रहे है।
         मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, श्री भीमसिंह डामोर और ब्लॉक समन्वयक श्री प्रवीण पंवार सर के मार्गदर्शन में आज रायपुरिया सेक्टर के ग्राम पंचायत बैडदा के गांव चारणपुरा में कुआं की साफ सफाई की गई।
साथ ही मेंटर लालचंद चारेल द्वारा बैठक में बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है जिसके तहत जन भागीदारी से श्रमदान कार्य गया तथा नवांकुर संस्था प्रभारी द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई एवं आगामी तीन माह के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान की रूपरेखा बना कर कार्ययोजना की जानकारी दी गई ।
           आज के इस जल गंगा संवर्धन अभियान में मेंटर्स, बीएसडब्ल्यू ,एमएसडब्ल्यू छात्र व नवांकुर संस्था प्रभारी, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।

Trending