झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया श्री राम का जन्मोत्सव। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य डॉक्टर रितेश लिमये द्वारा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करके की गई इसके पश्चात कक्षा 6 से 9 के छात्रों ने राम जन्म पर आधारित नाटकीय मंचन प्रस्तुत किया।शाला के शिक्षक श्री रामलाल कुर्मी व सुश्री पूजा सोनी द्वारा स्वर सहयोग दिया गया। श्री राम भजन व रामधुन की सुंदर प्रस्तुति संगीत शिक्षक श्री आकाश बारेशा द्वारा दी गई,साथ ही शाला में कक्षा 1 से 3 में रंग भरो प्रतियोगिता,कक्षा 4 से 6 में हिंदी हस्त लेखन प्रतियोगिता व कक्षा 7 से 9 तक राम जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सभी को प्रसाद के रूप में पंजीरी का वितरण किया गया |