jhaknawada petlawad

नगर में राम मंदिर पर बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव*

*501 दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम जी की उतारी महाआरती*

Published

on

*
झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रविवार को नगर के नीम चौक मे झकनावदा नगर मे स्थित बडे श्री राम मंदिर पर पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। मध्याह्न में दोपहर 12:00 बजे 501 दीप प्रज्वलित कर अमृत अभिजीत मुहूर्त में पुजारी पंडित देवेंद्र दास वैरागी के द्वारा भगवान श्री राम की जन्म महाआरती उतारी गई, प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर नगर के सैकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंच कर जय जय सीया राम, जय जय श्री राम के जयघोष लगाकर पुरूषोत्तम भगवान श्री राम मूंछ वाले के दर्शन कर महाआरती में सम्मिलित होकर महाप्रसादी ग्रहण की। इस सनातन धर्म के महापर्व पर भगवान श्री राम जन्मोत्सव को बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।

Trending