झाबुआ- जिला पत्रकार संघ ने झाबुआ तहसील अध्यक्ष के रूप में शहर के जागरूक पत्रकार राधेश्याम पटेल को नामित किया है ।जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने पटेल के नाम की घोषणा की। इस दौरान जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों , जिले की विभिन्न तहसील समितियों के अध्यक्ष और जिले भर से आए पत्रकारों ने पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पटेल ने नई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया और पत्रकारिता के माध्यम से जनहितैषी खबरों के प्रकाशन की बात भी कही । पटेल के नाम की घोषणा के साथ ही परिवार जन और ईष्ट मित्रों ने बधाईयां दी । जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश सोनी, अक्षत भट्ट, संघ संरक्षक संजय भटेवरा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र सोनगरा, आलोक द्विवेदी, पत्रकार मुजंमील लाला , मुंजमील मंसूरी, आफताब कुरेशी, पत्रकार दशरथ कट्टा, जावेद खान, सलीम के साथ अनेक पत्रकारगण के अलावा वनवासी कल्याण परिषद से मनोज अरोड़ा, तेरापंथ सभाध्यक्ष मितेश गादिया , अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर लोकेश दवे , जैन सोशल ग्रुप मैत्री के नवीन अध्यक्ष प्रतिक मेहता, आयकान अध्यक्ष नीरज गादिया , परशुराम सेना से आशीष चतुर्वेदी , संस्कार भारती से प्रवीण सोनी , युवा व्यापारी कमलेश सोनी व जयेश पटेल , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से अरविंद दातला , मित्र मनीष व्होरा, योगेश रायपुरिया, मुकेश बैरागी , निलेश चौरसिया आदि अनेक मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।