थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय थांदला के 5 वीं और 8 वी के विद्यार्थियो का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुवे कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों द्वारा शुभम परमार ने 89 %, जिया भाबर ने 86.25%, डोली कीर 83.75%, आयुष नलवाया 81.75%, लतिका प्रजापत ने 78.25%, शिवानी मचार ने 77.25%, रिया भूरिया ने 76.25%, प्रेमलता भाबर ने 75.25%, पायल डामोर ने 75.75%, लक्की खराड़ी ने 75.50%, प्रियंका चरपोटा ने 75.50% इन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और माता पिता व अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों का गौरव बढ़ाया इस में आयुष नलवाया ने दोहरा प्रदर्शन करते हुवे नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में शामिल हो कर चयनित हो कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया इस उत्कृष्ट सफलता की सफलता पर मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय के संचालक भूषण भट्ट ने विद्यार्थियों को और उनके अभिभावकों को संचार माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की मंगलमय कामना करते हुवे अपने जीवन में सर्वोच्चता के शिखर पर पहुंचे अपनी संस्था और शिक्षकों का और माता पिता का जीवन में नाम रोशन करे । साथ ही विद्यालय के संचालक ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुवे बोला कि शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पूर्ण समर्पण से विद्यार्थियों को जो पूरे वर्ष शिक्षा दी उसका ये श्रेष्ठ प्रदर्शन विधार्थियो का रहा इस उत्कृष्ट सफलता के लिए मेट्रो विद्यालय आप सभी की सेवा के लिए कृतज्ञ रहेगा।