लंबैला-पिटोल रोड कुंदनपुर में घर में छिपाकर रखी थी माउंट बीयर, आरोपी महेन्द्र राठौर फरार
✍️ नावेद रजा 📱 9617057506
राणापुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राणापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुंदनपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त की है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई दबिश में एक घर से माउंट बीयर 6000 कंपनी की कुल 25 पेटियाँ (करीब 300 बल्क लीटर शराब) बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹75,000 बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे और एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत के नेतृत्व में थाना राणापुर एवं चौकी कुंदनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लंबैला-पिटोल रोड स्थित आरोपी महेन्द्र राठौर के निवास पर दबिश दी गई।
हालांकि दबिश के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना राणापुर पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 120/2025 दर्ज कर लिया गया है तथा विवेचना जारी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
कार्रवाई में इनकी भूमिका रही अहम: इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी दिनेश रावत, उपनिरीक्षक दीपक देवरे (चौकी प्रभारी कंजावानी), सहायक उपनिरीक्षक कड़े सिंह मेड़ा, शैलेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र निनामा, आरक्षक सुनील, गरा सिंह और एलाम सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह मुहिम आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगी।