भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां जन्मोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया
झकनावदा (मनीष कुमट) – नगर में भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय तेरापंथ सभा भवन परिसर से समग्र जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी की जयकार के साथ हाथ में तस्वीर एवं जैन ध्वज हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी सदर बाजार,मिस्त्री मोहल्ला,सोनी मोहल्ला होते हुए स्थानीय श्री केसरियानाथ मन्दिर पहुंची जहां भगवान श्री आदिनाथ, मंगलदीवो, राजेंद्र सूरी जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव जी की समाजजनों ने सामूहिक आरती उतारी। एवं भगवान महावीर जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी। वही इस अवसर पर शेतानमल कुमट ने अपनी स्वर्गीय माताजी माणकबाई -तेजमलजी कुमट की स्मृति में पक्षियों के लिए जलपात्र का वितरण किया। इसके साथ ही अपील की कि इस जलपात्र में रोजाना बेजुबान पक्षियों के लिए आप अपनी छत पर जाकर पानी भरे। एवं उनके भोजन के लिए अनाज रखें।