jhaknawada petlawad

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन “नवकार महामंत्र दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए*

Published

on

*जीतों के निर्देशन में सकल जैन श्रीसंघ ने किया नवकार महामंत्र का जाप*

*

झकनावदा/पेटलावद (राजेश काॅसवा):- 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन “नवकार महामंत्र दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर “नवकार महामंत्र दिवस” कार्यक्रम में नवकार मंत्र का जाप किया।जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र का ये दर्शन विकसित भारत के विजन से जुड़ता है। मोदी ने बताया कि मैंने लालकिले से कहाँ है कि विकसित भारत यानी विकास भी विरासत भी एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं,ऐसा भारत जो थमेगा नहीं जो उचाई छुएगा, लेकिन अपनी जड़ो से नहीं कटेगा।

*सकल जैन समाज ने किया एक समय एक साथ नवकार मंत्र का जाप*

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (JITO) के निर्देशन में समग्र जैन समाज ने पूरे विश्व में एक रिकॉर्ड बनाया। उसी क्रम में 9 अप्रैल को झकनावदा सकल जैन श्रीसंघ के श्रावक श्राविकाओ ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सदर बाजार स्थित तेरापंथ भवन में एक समय एक साथ सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविका,बच्चें बच्ची उपस्थित रहे।
*फोटो- सलग्न*

Trending