झाबुआ



श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर सुबह अमृतवाणी का पाठ हुआ

Published

on



श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर सुबह अमृतवाणी का पाठ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए तथा मंत्र मुग्ध होकर अमृतवाणी का रसपान किया संध्या समय में आरती पश्चात प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें माहेश्वरी समाज, भावसार समाज, राजपूत समाज, केशव इंटरनेशनल स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, व दो विविध टीमों ने भाग लिया । इन टीमों को विभिन्न अखाड़ा नाम से संबोधित किया गया ।  प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड रखे गए जो की महाकुंभ विषय पर आधारित रहे । केशव इंटरनेशनल स्कूल की वैष्णव अखाड़ा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान विविध टीम आव्हान अखाड़ा टीम तथा तृतीय स्थान माहेश्वरी समाज की जूना अखाड़ा टीम ने प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का अद्भुत परिचय दिया तथा श्रोताओं ने कुंभ से संबंधित जानकारी पर प्रशंसा व्यक्ति की । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र खुराना व मनीष त्रिवेदी ने किया तथा स्कोरिंग कार्य प्रदीप जैन व पवेंद्र चौहान द्वारा किया गया । पश्चात सभी महाकुंभ से आए हुए श्रद्धालुओं का सम्मान समिति द्वारा किया गया तथा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए ।

Trending