थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– कहावत है कि पूत के पाव पालने मे नजर आने लग जाते है वैसे ही थांदला ने नागर परिवार मे जन्मी होनहार बेटी ने अपने दादा स्व श्री कृष्णकान्त जी नागर से प्रेरित होकर पढ़ाई को अपना लक्ष्य बनाया और कक्षा एक से बारहवीं तक स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त करती रही। बेटी के प्रथम आने पर जब भी बधाई संदेश आते तब देशी दवाइयो के जानकार दादा कृष्णकांत नागर कहते कि मे देशी दवाइयो का जानकार हु पर अपनी पोती को बहुत बड़ी डॉक्टर Clearly अपने दादा के सपनो को मन मे संजोए आशीष लेकर बेटी जूही मनोज नागर अपने लक्ष्य कि और लगातार बढ़ती रही व मानवांचल यूनिवर्सिटी से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एन्ड रिसर्च से दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद जी गेहलोत के कर कमलों से एम बी बी एस कि डिग्री हासिल कर दशा नागर समाज सहित थांदला नगर को गौरवान्विवत कर अपने दादा स्व कृष्णकान्त जी नागर के सपने को सकार किया।इस अवसर पर उनकी दादी चंद्रकांता नागर छोटे दादा सुभाष नागर,काका पंकज आशीष नागर भाई कविश नागर आदि समाज जनों ने बधाई प्रेषित की।