थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) — जिले के मेघनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम बड़ा घोसलिया में ब्रह्मलीन संत दाड़की वाले बाबा के मनोमय सान्निध्य एवं श्री हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा के महंत श्री 1008 दयाराम दासजी महाराज की प्रेरणा से 14 से 20 अप्रैल तक सर्वजन कल्याणार्थ नव कुंडीय श्रीविष्णु महायज्ञ और नानीबाई का मायरा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारिणी सदस्य डॉ हरीश हाड़ा ने बताया कि मेघनगर तहसील के ग्राम बड़ा घोसलिया में ब्रह्मलीन संत दाड़की वाले बाबा के मनोमय सान्निध्य एवं श्री हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा के महंत श्री 1008 दयाराम दासजी महाराज की प्रेरणा से आगामी 14 से 20 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ हाड़ा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल को हैमाद्रि संकल्प,कलश यात्रा,और दैव स्थापना उपरांत नव कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ आरंभ हो जाएगा। इस यज्ञ के आचार्य पंडित तरुण द्विवेदी,रतलाम होंगे।आयोजित कार्यक्रम अनुसार 15 अप्रेल को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ होगा,जबकि 16 अप्रैल के दिन भजन गायिका राखी जालोरिया एवं अजय पाटीदार की गायकी में खाटूश्याम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम अंतर्गत 17 से 19 अप्रैल तक वैष्णवीजी वैष्णव के श्रीमुख से भगवान् श्री कृष्ण कृपा की अद्वितीय गाथा नानीबाई का मायरा का संगीतमय गायन होगा।उक्त आयोजन की अंतिम कड़ी के रूप में 20 अप्रैल को श्रीविष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति, महाआरती एवं अंत में भंडारा महाप्रसादी होगी।आयोजित कार्यक्रम के साथ ही 20 अप्रैल को रात्रि में 8 बजे से लबाना समाज द्वारा फाग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।