Ranapur

पुराना अस्पताल तिराहे पर टूटा बिजली का तार, बड़ा हादसा टला

Published

on

‘आज बच गए, लेकिन कल?’—रहवासी बोले क्या जिम्मेदार किसी बड़े हादसे से के इंतजार में है?

✍️ नावेद रजा 9617057506

राणापुर। नगर के सबसे व्यस्तम क्षेत्रों में से एक, पुराना अस्पताल तिराहा पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक बिजली का तार खंभे से टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार टूटते ही खंभे से चिंगारियां निकलने लगीं, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

तार गिरकर एक पीकअप वाहन पर आ टकराया, हालांकि गनीमत यह रही कि उस समय तार में करंट नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही पलों में आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब यहां इस तरह की घटना हुई हो। करीब 15 दिन पहले भी इसी स्थान पर बिजली के तारों से चिंगारियां निकलती देखी गई थीं। इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

रहवासियों ने सवाल उठाया है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? क्या किसी जनहानि के बाद ही ये जर्जर तार बदले जाएंगे? लोगों की मांग है कि बिना देर किए, पुराने तारों को हटाकर नई और सुरक्षित केबल डाली जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2025/04/video_20250415_115303.mp4
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2025/04/video_20250415_115157.mp4

Trending