*
झाबुआ 15 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा स्व.श्री बसन्तसिंह चौहान, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मेघनगर की 08 जनवरी 2025 को शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके आश्रित सदस्य पुत्र श्री सुनिल चौहान की अस्थायी रूप से जिला राजस्व स्थापना अंतर्गत तहसील कार्यालय मेघनगर में सहायक ग्रेड-3 ( तृतीय श्रेणी –सीधी भर्ती) के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी साथ ही मेहनत एवं लगन से विभागीय कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रोत्साहित किया।