झाबुआ

“संविधान की शक्ति” – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ विशेष प्रस्तुति

Published

on

झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल (CBSE से मान्यता प्राप्त) में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम “संविधान की शक्ति” का आयोजन किया गया।

इस विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों को प्रस्तुत करते हुए उनके महत्व को दर्शाया। बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियाँ लेकर और स्पष्ट संवादों के माध्यम से निम्नलिखित अधिकारों को प्रदर्शित किया

समानता का अधिकार

स्वतंत्रता का अधिकार

शिक्षा का अधिकार

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार

शोषण के विरुद्ध अधिकार

संवैधानिक उपचार का अधिकार

इस प्रस्तुति का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्य ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि “संविधान के सिद्धांतों को समझना और अपनाना आज की पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

अंकुरम स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियाँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पंचकोष विकास के अंतर्गत छात्रों के सर्वांगीण विकास—शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आत्मिक—के लिए निरंतर आयोजित की जाती हैं।

Trending