झाबुआ

झाबुआ में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला*

Published

on



*

        झाबुआ 15 अप्रैल, 2025। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा मेघनगर में 15 अप्रैल 2025 को  जनपद मीटिंग हॉल मेघनगर जिला झाबुआ में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
        कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक सुश्री पिंकी डिंडोर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए RAMP नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में LEAN मैनेजमेंट, ZED सर्टिफिकेशन एवं IPR जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ श्री आदित्य द्वारा जानकारी प्रदान की गई व लघु उद्योग भारती के श्री राजेश जैन द्वारा लघु उद्योग भारती के कार्य का विवरण दिया गया। जयंती पटेल, श्री दिलीप काछवा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
         औद्योगिक केंद्र विकास निगम मेघनगर के श्री प्रकाश पंचाल की मुख्य उपस्थिति रही व सीईओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री डावर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुँचा सकते हैं।
         लघु उद्योग भारती जो कि एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है उसके सहयोग से यह कार्यशाला मेघनगर में आयोजित की गई। जिसमें अधिक से अधिक उद्यमियों की सहभागिता रही। लघु उद्योग भारती झाबुआ संयोजक इकाई के संयोजक श्री परेश खेमसरा ने बताया कि सरकार की इस पहल से निश्चित रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बहुत ही अधिक लाभ होगा।

Trending