झाबुआ

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत चिन्हित छात्रावास/आश्रम शालाओं को 12 मास (ग्रीष्मकाल माह मई, जून में) संचालित करने की स्वीकृति

Published

on




            झाबुआ 16 अप्रैल, 2025। आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, म.प्र. भोपाल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में चिन्हित कुल 24 छात्रावासों/आश्रम शालाओं का 12 मास (ग्रीष्मकाल में) संचालन हेतु संस्थाओं में ग्रीष्म अवकाश के दौरान आवासीय सुविधा सुचारू रूप से दिये जाने के लिए निर्देश जारी किए गए है।
             जनजातीय छात्रावास/आश्रम शालाओ में निवासरत छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन छात्रावास आश्रम में प्रवेश हेतु 30 अप्रैल 2025 तक अपनी सहमति नजदीकी ग्रीष्मकालीन छात्रावास/आश्रम अधीक्षक को देना होगी, तत्पश्चात् चयनित विद्यार्थी को ग्रीष्मकालीन छात्रावास/आश्रम शाला में प्रवेश दिया जाएगा।
              ग्रीष्मकालीन छात्रावास/आश्रम शाला में छात्र-छात्राओं को कोचिंग/विधा एवं अन्य गतिविधियां सिखाई जाती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8770773620 पर संपर्क कर सकते है।

Trending