श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में जिले में सायबर सेल टीम, समस्त थानों एवं रक्षा सखी टीम द्वारा निरंतर सायबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सायबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को गेल कॉलोनी झाबुआ में सायबर सेल टीम झाबुआ द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल झाबुआ प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप मौर्य द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के विभिन्न मुद्दों जैसे ऑनलाइन माध्यम से छेड़खानी व हैरेसमेंट(साइबर बुलिंग व साइबर स्टॉकिंग), डिजिटल अरेस्ट, सेक्स टॉर्सन आदि के बारे में जागरूक कर साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम/ फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपरिचित व्यक्ति से अपनी गोपनीय जानकारी, फोटो इत्यादि साझा न करने की सलाह दी। कार्यक्रम में लोगो को फर्जी सिम, सिम स्वैपिंग जैसे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि हमें केवल अधिकृत सिम विक्रेताओं से ही सिम खरीदना चाहिए जिससे हमारे नाम पर कोई दूसरी सिम रजिस्टर न हो सके साथ ही हम संचार सारथी वेबसाइट पर अपने नाम से कितनी सिम रजिस्टर है इसका भी पता लगा सकते है। साथ ही कार्यक्रम में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सायबर सेल झाबुआ एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप मौर्य, आर. महेश प्रजापत, आर. सुरेश चौहान, गेल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहै।