*संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर सचिव और रोजगार सहायक का वेतन काटने के दिए निर्देश*
झाबुआ 18 अप्रैल 2025। थांदला अनुभाग मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरूण जैन के द्वारा थांदला जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों मे आयोजित समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत झारनी मे समग्र ई केवायसी की प्रगति मात्र 36 प्रतिशत होने एवं विगत 15 दिवस की मात्र 12 समग्र ई केवायसी की प्रगति एवं अपेक्षित प्रयास नहीं किये जाने के कारण असंतोष व्यक्त किया जाकर ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव श्री दिलीप डामोर का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत झोसली के भ्रमण के दौरान समग्र ई केवायसी में प्रगति 15 दिवस मे मात्र 05 ई केवायसी की गई , प्रगति संतोष जनक नहीं होने एवं अपेक्षित प्रयास नहीं किये जाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव सोनिया डामोर का 15 दिवस का वेतन एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री रतनसिंह डामोर का 07 दिवस का वेतन कटोत्रा करने के निर्देश दिये गये है। भ्रमण के दौरान जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र बराडिया व पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कलसिंह डामोर उपस्थित रहे।