राणापुर। विगत दिनों राणापुर के पुराने अस्पताल तिराहे पर बिजली के तार टूटकर गिर गए थे, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के बाद क्षेत्र के रहवासी काफी डर गए और उन्होंने मांग की कि यहां तार अक्सर टुट जाते हैं व हादसा होने का भय बना रहता है, जर्जर तारों को हटाकर सुरक्षित केबल लगाई जाए।
प्रादेशिक जन समाचार ने जनता की आवाज बनते हुए इस समस्या को प्रमुखता से उठाया और समाचार प्रकाशित किया। खबर का असर यह हुआ कि बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और रविवार को कार्रवाई करते हुए पुराने जर्जर तारों को हटाकर नई केबल लगा दी।
जनता की चिंता को समझने और समय पर समाधान देने के लिए प्रादेशिक जन समाचार बिजली विभाग का आभार व्यक्त करता है।