हमारे लिए बड़ा हर्ष का विषय आया है 10 वर्षों से लगातार हम आप सभी सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए थे स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जी भूरिया के नाम से आदर्श महाविद्यालय हो . अत्यंत हर्ष का विषय है की आदर्श महाविद्यालय अब स्व श्री दिलीप सिंह भूरिया जी के नाम से जाना जाएगा* *आज सुबह हम सब का समरसता का भाव जगा कर मेघनगर नाके के पास श्री दिलीप सिंह जी भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया! इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया जी.भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री शांति वसुनिया जी. खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक बिट्टू जी सिंगार.मंडल महामंत्री जुवानसिंह जी गुंडिया.महामंत्री राजेश जी थापा . उपाध्यक्ष मोनू जी भूरिया .मितेश जी गादिया.मंत्री स्वीट गोस्वामी जी.मंत्री रवि थापा जी .कार्यालय मंत्री अरुण नायक जी.अर्पित जी मचार.आनंद भूरिया.हेमेंद्र भानपुरिया जी.राकेश कटारा जी.आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।