झाबुआ, दिनांक: 20/4/25 (रविवार) — सेवा भारती झाबुआ द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए त्रैमासिक ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार प्रातः 9 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चारु दवे एवं सेवा भारती जिला समिति अध्यक्ष श्री हरिओम पाटीदार जी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बबलू संगीत एवं कला संस्था के शुभम शाह एवं नेहा गरवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप कराया गया।
संस्था की संक्षिप्त गतिविधियों की जानकारी कोषाध्यक्ष श्री राजेश मेहता जी द्वारा दी गई। सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्रशिक्षक ओम श्री सेंगर एवं सीता भूरिया ने साझा की, वहीं शालिनी सोनी ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रशिक्षित 10 स्वावलंबी बहनों की प्रेरक यात्रा से अतिथियों व उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। इन बहनों ने सेवा भारती केंद्र से सिलाई प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार प्रारंभ किया है और आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। इनमें से कई ने स्वयं की सिलाई मशीनें भी क्रय की हैं। अतिथियों के कर-कमलों से इन बहनों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला समिति की घोषणा महिला प्रमुख श्रीमती भारती सोनी द्वारा की गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह सविता गुप्ता, मधु व्यास एवं अनिता जी द्वारा भेंट किए गए।
समापन अवसर पर शारदा कुमावत के साथ सामूहिक वंदे मातरम् गायन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती सोनी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के इस शुभारंभ कार्यक्रम में 50 प्रशिक्षणार्थी बहनों की उपस्थिति रही। सहयोगी रूप में संकल्प ग्रुप की ज्योति त्रिवेदी,सविता गुप्ता, मधु व्यास, प्रेमलता जी, श्यामल जी सहित सेवा भारती के अमृत जी, रामसिंह जी, चंदन जी, वीरेंद्र जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।