झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप मैत्री की नवीन कार्यकारिणी ( 2025-27 ) की हुई घोषणा  :- प्रतीक मेहता अध्यक्ष, अभिषेक कटकानी सचिव

Published

on

अध्यक्ष प्रतीक मेहता                   सचिव -अभिषेक कटकानी

झाबुआ – जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा वर्ष (2023-25)  का कार्य काल समाप्त होने पर नवीन कार्यकाल‌ ( 2025-27 ) के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के तहत प्रतीक मेहता को सर्वानुमति से अध्यक्ष व अभिषेक कटकानी को सचिव नियुक्त किया गया है  । जेएसजीएम के  नवीन अध्यक्ष प्रतीक मेहता ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप मैत्री का मुख्य उद्देश्य है सदस्यों के बीच मैत्रीभाव (मित्रता एवं सद्भाव) को प्रोत्साहित करना के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रुप की एकता और विकास को गति प्रदान करना । साथ ही युवाओं में नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करना भी  । सचिव अभिषेक कटकानी ने बताया कि जेएसजीएम के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता कर , ग्रुप में सहयोग एवं करुणा की भावना को मजबूत करना ।  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रुप के सदस्यों को एक मंच पर लाना और एक-दूसरे के साथ सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना ही‌ हमारा लक्ष्य है ।‌ अध्यक्ष सचिव की नियुक्ति पर गुप के‌ सदस्यों ने बधाईयां प्रेषित और आगामी कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की ।  दोनों अध्यक्ष व सचिव ने नवीन संचालक मंडल 2025 – 2027 का गठन किया ।
欄 अध्यक्ष- प्रतीक मेहता
欄 उपाध्यक्ष- अक्षय कटारिया, दीपक चौधरी
欄 सचिव- अभिषेक कटकानी
欄 सहसचिव- मयंक जैन (सीपी), अर्पित संघवी
欄 कोषाध्यक्ष- केवल कटकानी, निशान शाह
欄 पीआरओ-चाँदनी कटारिया, हेमा जैन
欄 मीडिया प्रभारी- पीयूष गादीया, मुकेश जैन ।      

मार्गदर्शक मंडल– विनोद कटकानी, नितेश कोठारी,रत्नदीप सकलेचा, पराग रूनवाल, अभिषेक मेहता ।
कार्यकारिणी सदस्यगण
路 विशाल जैन (काकू),नीरव डोशी, नितिन कटारिया,भावेश मुथा,यश बाठिया , दीपा गादीया, रेखा श्रीमाल, मेघा कासवा, शिखा काठी, चीना घोड़ावत,प्रिया कटकानी, नेहा हितेश जैन ।

Trending