निजी स्कूल का कारनामा…… रिजल्ट को लेकर अप्रूवल लिया नहीं और न ही प्रवेश उत्सव मनाया. . …?
झाबुआ – जिले में निजी स्कूल संचालक की मनमानी का आलम यह है कि मप्र.बोड द्वारा नियमों को ताक में रखकर , नियत समयानुसार पर निजी स्कूल द्वारा बच्चों का रिजल्ट घोषित नहीं किया । साथ ही साथ ना तो रिजल्ट को लेकर समय पर अप्रूवल लिया गया और नहीं प्रवेश उत्सव को लेकर कोई सजगता दिखाई । उल्टा ग़लत जानकारी देकर , शिक्षा का मज़ाक़ बनाया जा रहा है। निजी स्कूल की मनमानी को लेकर जब खबरो का प्रकाशन हुआ, तब कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ द्वारा कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल को 4 अप्रैल को नोटिस जारी किया और 5 बिंदु पर स्पष्टीकरण मांगा गया ।
शहर के मध्य संचालित निजी स्कूल कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल संचालक की मनमानी का आलम यह है कि शिक्षा का मज़ाक़ बनाया जा रहा है । नाम न बताने की शर्त पर कई पालकगण ने बताया कि इस निजी स्कूल संचालक द्वारा कक्षा पहली से सातवीं तक बोर्ड परीक्षा को छोड़कर, रिजल्ट घोषित करने के पूर्व ही पूरक परीक्षा आयोजित कर ली गई है । इस तथ्य को यदि चरितार्थ करना हो तो इस निजी स्कूल के सीसीटीवी फुटेज 1 अप्रैल व 2 अप्रैल के देखें जा सकते हैं । मप्र बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को संकुल से 25-27 मार्च तक रिजल्ट घोषित हेतु अप्रूवल लेना पड़ता है । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक द्वारा इस दिनांक तक कोई अप्रूवल लिया ही नहीं गया है और संभवतः खबर लगने के बाद 3 अप्रैल को परीक्षा फल अनुमोदन कराया गया । साथ ही संभवतः कक्षा पहली से सातवीं तक बोर्ड को छोड़कर , 31 मार्च तक रिजल्ट घोषित किया जाना चाहिए था । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक ने इस नियम का भी उल्लघंन किया है । संभवतः कक्षा पहली से कक्षा 11 तक का परीक्षाफल 5 मई तक घोषित किया गया है। जबकि अभी अप्रैल माह है । वही मध्य प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रवेश उत्सव मनाया जाना चाहिए था । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक ने इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया ।