*
झाबुआ 23 अप्रैल, 2025। शासन निर्देशानुसार राजस्व के लंबित कार्यों का निराकरण किया जाना है, इस संबंध में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार राजस्व समाधान शिविर जिले की समस्त तहसीलों के राजस्व अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि 25 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायतो में आयोजित जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
शिविर में बी-1 वाचन कराया जाना, राजस्व संबंधी आवेदनों शिकायत सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, ई-केवाइसी, समग्र ई-केवायसी एंव आधार से खसरा लिंकिंग, फॉर्मर रजिस्ट्री, जमीन संबंधी कब्जा दिलाने की कार्यवाही, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
समस्त तहसीलों के ग्राम पंचायतो में राजस्व अधिकारियों द्वारा शिविर लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत नरवालिया में ना. तहसीलदार तह झाबुआ श्रीमती नमिता राठौर, ग्राम पंचायत सदावा में तहसीलदार तहसील रामा श्री टी एस विस्के द्वारा शिविर लगाया जाएगा।
ग्राम पंचायत माण्डली नाथू में तहसीलदार तहसील राणापुर श्री सुखदेव डावर, ग्राम पंचायत भोरकुंडिया में ना. तहसीलदार तह राणापुर श्री मो. अयाज खान, ग्राम पंचायत काजली डूंगरी में तहसीलदार तहसील मेघनगर श्रीमती ममता मिमरोट, ग्राम पंचायत शिवगढ़ में ना. तहसीलदार तह. मेघनगर श्रीमती मृदुला सचवानी, ग्राम पंचायत खोखर खांदान में प्रभारी तहसीलदार तहसील थादला श्री पलकेश परमार द्वारा शिविर लगाया जाएगा।
ग्राम पंचायत अमरगढ़ में तहसीलदार तहसील पेटलावद श्री हुकुमसिंह निंगवाल, ग्राम पंचायत धौलीखाली में ना. तहसीलदार झकनावदा तह. पेटलावद श्री विजेन्द्र कटारे, ग्राम पंचायत मांडन में ना. तहसीलदार तह. पेटलावद सुश्री अंकिता भिंडे द्वारा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में राजस्व अधिकारीयों द्वारा राजस्व सम्बन्धी कार्यों का निराकरण मौके पर भी किया जाएगा।