झाबुआ

विशेष दिव्यांगजन रोजगार मेला आयोजित*

Published

on



*

        झाबुआ 23 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 23 अप्रैल 2025 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ मे विशेष दिव्यांगजन रोजगार मेला झाबुआ (दिव्यांगजनो हेतु युवा संगम) आयोजित किया गया।
          उक्त रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक आयु के कक्षा 8 वी से स्नातकोत्तर तक शिक्षित अस्थिबाधित, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि, मूक बधिर कुल 30 दिव्यांगजनो का पंजीयन किया गया।
संस्था डॉ. रेड्डीज फाउण्डेशन द्वारा उक्त दिव्यांगजनों के दस्तावेज प्राप्त किए गए। संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजनों को योग्यता अनुसार 60 दिवसीय प्रशिक्षण इन्दौर में प्रदान किया जावेगा, जिसमे दिव्यांगजनों के निवास एवं खाने-पीने की व्यवस्था संस्थान की ओर से रहेगी। प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न कंपनियो मे दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ा जायेगा।
            इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग से प्रभारी उपसंचालक श्री प्रियंक पाटीदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सुनील तिवारी, कु. कनका बामनिया, डीडीआरसी से श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर एवं समस्त स्टॉफ, श्री संजीव जैन सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री नाथु सिंगार रोजगार कार्यालय, झाबुआ इत्यादि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे तथा उपस्थित दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया।

Trending