झाबुआ

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Published

on

प्रत्येक शासकीय स्कूलों को भी शैक्षणिक भ्रमण टूर निकालना चाहिए-मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड

पितृ पर्वत पर बच्चों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

शाला परिवार एवं जनसहयोग से निकाला शैक्षणिक भ्रमण टूर

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)- स्थानीय पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक विभाग के 70 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण की विशेषता यह रही की उक्त शैक्षणिक भ्रमण पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,ग्राम पंचायत झकनावदा,श्री काशीगिरी स्वयं सहायता समूह झकनावदा एवं जोशी परिवार के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत झकनावदा द्वारा इंदौर में सभी बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। बच्चों के स्वल्पाहार की व्यवस्था काशीगिरी स्वयं सहायता समूह द्वारा एवं चिड़ियाघर और अन्य जगहों पर लगने वाले टिकट शुल्क का खर्च जोशी परिवार द्वारा उठाया गया । बच्चों कि यह यात्रा बस द्वारा संपन्न हुई। जिसमें बच्चों ने बस में भी अंताक्षरी,भजन,संगीत आदि प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया। उक्त भ्रमण के दौरान बच्चे नेहरु चिड़ियाघर ,संग्रहालय, रानी अहिल्याबाई के राजवाड़ा,बिजासन टेकरी विराजित बिजासन माता के दर्शन के बाद बच्चों ने उड़ते हुए हवाई जहाज को करीब से देखा उसके बाद पित्र पर्वत पर पहुंचकर वहां का प्राकृतिक लुफ्त उठाया एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्कूल के बच्चों एवं बालकों को यह टूर बहुत ही अच्छा लगा सभी नें बहुत आनंद लिया। पीएम श्री के प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया,भाजपा नेता पारस जैन,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड,समाजसेवी मनोहरसिंह राठौर सेमलिया के द्वारा उक्त शैैक्षणि  भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। सभी पालकों ने टूर में सहयोग प्रदान करने वाले सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ ने कहा की इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण प्रत्येक स्कूलों में होते रहना चाहिये जिससे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ बहारी दुनिया का ज्ञान भी हो सके। उक्त टूर में शासकीय वन कन्या आश्रम की छात्राओं ने भी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर उतकृष्ठ बालाक प्राथमिक विद्यालय प्रभारी शिक्षक हेमेन्द्र कुमार जोशी,वन कन्या आश्रम की अधीक्षिका कलावती मकवाना, दीपिका चौहान,शिवानी चौहान,आरती मिस्त्री,शीतल गोस्वामी,रीतिका माली, हर्षिता चोयल, शिवानी राठौड़,प्रेमलता मासी आदि मौजूद रहें।

Trending