झाबुआ

पुलिस नें गुमशुदा 06 बच्चों को सकुशल ढूंढ कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई। 

Published

on

दिनांक 24.04.2025 थाना थांदला चौकी खवासा पुलिस नें गुमशुदा 06 बच्चों को सकुशल ढूंढ कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई।               थाना थांदला चौकी खवासा क्षेत्र में दिनांक 23.04.2025 को शाम 06 बजे फरियादिया सेतू पति सुरतान चरपोटा उम्र 50 साल निवासी रन्नी चौकी खवासा ने सूचना दी कि आज दिनांक 23.04.2025 के दिन के 10 बजे 06 बच्चे ग्राम रनी चौकी खवासा से आज दिन के 10 बजे अपने घर से कंडे बिनने गए थे जो घर पर वापस नहीं आए।     

    घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गुम हुए बच्चों की शीघ्र पतारसी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला श्री रवींद्र कुमार राठी के मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चों को ढूंढने हेतु विभिन्न टीम बनाकर आस पास इलाकों, कुएं, तालाब, जंगल , रेलवे स्टेशन आदि जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।           

  जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 23.04.2025 की देर रात 10.00 बजे भैरूगढ़ रामगढ़  रेलवे स्टेशन से सर्च ऑपरेशन के दौरान सभी गुमशुदा 06 बच्चों को सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। सभी बच्चों को एक साथ देख कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आई           

उक्त सराहनीय कार्य में योगदान निरीक्षक श्री बृजेश कुमार मालवीय, उनि श्री एडमिरल तोमर चौकी प्रभारी खवासा सउनि श्री हरिसिंह मुवेल, प्र आर राजेंद्र, आरक्षक अनिल चौहान, भुरसिहं, राहुल , मदन , चालक आशीष, नगर सुरक्षा समिति सदस्य अंकित परिहार का रहा।

Trending