*
झाबुआ 24 अप्रैल, 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा श्री राजेश चावडा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गडवाड़ा के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा जाँच की गई।
जांच में श्री चावडा को 15वाँ वित आयोग के निर्माण कार्य सार्वजनिक शौचालय एवं 03 होज निर्माण की राशि रूपये 7,42,800/-पोर्टल से वेण्डर श्री रमेश मटेरियल सप्लायर एवं विक्रेता रोटला को भुगतान कर वेण्डर से उक्त राशि वापस नगद प्राप्त कर अपने पास रख ली गई। भवन अनुज्ञा की भवन मालिको से राशि रूपये 73,300/- (रसीद कट्टे से प्राप्त न करते हुए) नगद प्राप्त कर ग्राम पंचायत के खाते में जमा न करते हुए अपने पास रख ली जाने से श्री चावडा द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का दोषी मानते हुए निलंबित कर विभागीय जाँच संस्थित की गई हैं तथा आरोप पत्रादि जारी कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत झाबुआ को विभागीय जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन अनुसार श्री चावडा द्वारा राशि रूपये (742800+73300) 8,16,100/- ग्राम पंचायत के खाते में जमा करा दी जाने से श्री राजेश चावडा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गडवाडा को निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत कालापिपल में पंचायत सचिव के रिक्त पद पर पदस्थ किया जाता हैं।
श्री चावडा की निलंबन अवधि का निराकरण एवं आगामी वार्षिक वेतनवृद्धि के संबंध में निर्णय विभागीय जाँच उपरान्त प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार गुण-दोष के आधार पर किया जायेगा।