झाबुआ

पूर्व विधायक कलावती भूरिया को दी श्रृद्वाजंली

Published

on



झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया को उनकी चैथी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन द्वारा पुष्पाजंली अर्पित की गई।
जिला युवक कांग्रेस प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि लगातार चार बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद रही एवं अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा की पूर्व विधायक कलावती भूरिया को श्रृद्वाजंली देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपनी ओर से श्रृद्वाजंली अर्पित की एवं उनके एक कर्मठ कांग्रेसी थी एवं वे एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक कार्यो में भी उनकी गहरी पैठ थी। इस अवसर पर पार्षद रसीद कुरैशी, युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलु कटारा, युवक ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी, संतोष हटिला,रमेश मोहनिया, पूर्व पार्षद शायरा बेन,जितेन्द्र शाह समाज कल्याण अध्यक्ष, योगी ठेकेदार, सुरेश समीर रानापुर नूरा डामोर , ऋृर्षि डोडियार, किलू भूरिया सहित अनेक  युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं पंच सरपंच आदि उपस्थित होकर सुश्री भूरिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रृद्वाजंली अर्पित की।

Trending