झाबुआ

जिला कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की घटना की निंदा की तथा मृतकों को दी श्रृद्वाजंली

Published

on


झाबुआ विगत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 निर्दोषों की जान लेने की घटना की झाबुआ जिला कांग्रेस ने निंदा की है तथा मृतकों की श्रृद्वाजंली अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने  उक्त घटना की निन्द ा करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले की घोर निन्दा करते है इस तरह निदोर्षो की हत्या कों धर्म पर निशाना बनाया गया है यह एक कायरता है बिल्कि अमानवीयता भी है। पीडित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। इस दुख की घडी में हम कांग्रेसी भी सरकार के साथ है तथा आतंकवादी गतिविधियों पर तत्काल  भारत सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए तथा जवाबी कार्यवाही की जाना चाहिए । उक्त आंतकी हमले में इन्दौर निवासी एवं अलीराजपुर जिले में एलआईसी ब्रांच में कार्यरत सुशील नानिया की भी अस आतंकी हमले में हत्या कर दी साथ उनकी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस अवसर पर पार्षद रसीद कुरैशी, युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलु कटारा, युवक ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी, लोकेन्द्र बिलवाल,संतोष हटिला,रमेश मोहनिया, पूर्व पार्षद शायरा बेन,जितेन्द्र शाह समाज कल्याण अध्यक्ष, योगी ठेकेदार, सुरेश समीर रानापुर नूरा डामोर , ऋृर्षि डोडियार, किलू भूरिया सहित अनेक  युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं पंच सरपंच आदि उपस्थित थें।

Trending