Ranapur

एक्सयूवी-500 में भरकर ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप राणापुर पुलिस की सतर्कता से पकड़ाया 12 लाख रुपये से अधिक का अवैध माल

Published

on

✍️ नावेद रजा  9617057506

राणापुर। जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत राणापुर पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पाडलवा क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक XUV-500 कार (क्रमांक GJ-03-EL-6577) से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दिनेश रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़ा। तलाशी में कार के भीतर रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंजर और मैकडोनाल्ड ब्रांड की कुल 28 पेटियाँ शराब बरामद की गईं।

कुल कीमत 12 लाख रुपये से अधिक
बरामद शराब की बाजार कीमत ₹2,30,500 आंकी गई है, जबकि जब्त की गई XUV-500 कार की अनुमानित कीमत ₹10 लाख बताई जा रही है। कुल जब्ती ₹12,30,500 की है।

आरोपी अलीराजपुर का निवासी
पुलिस ने मौके से राकेश पिता शांतिलाल बारिया (उम्र 40 वर्ष), निवासी कठ्ठीवाड़ा, जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 141/2025, धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

टीम की भूमिका रही सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक तेरसिंह, आरक्षक दिनेश भयड़िया, एलाम सिंह, और पान सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को सतर्कता और मुस्तैदी के लिए प्रशंसा दी है और जिलेभर में ऐसी कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।

Trending