पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा थाना राणापुर की पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में राणापुर पुलिस टीम को मुखबीर की सुचना मिली की पाडलवा क्षेत्र में एक XUV-500 कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-03-EL-6577 में शराब भरी हुई है । जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर पकडा तो XUV-500 कार में रॉयल स्टेज , रायल चेलेंजर, मेकडोनाल्ड कम्पनी की शराब की पेटायाँ थी , आरोपी XUV-500 कार के चालक राकेश पिता शांतिलाल बारिया उम्र 40 साल निवासी कठ्ठीवाडा जिला अलिराजपुर के कब्जे से रॉयल स्टेज कम्पनी की 19 पेटियाँ जिसमें करीब 164.160 बल्क लीटर किमती 1,61,500 रुपये , रॉयल चेलेंजर कम्पनी की 06 पेटियाँ जिसमें करीब 51.840 बल्क लीटर किमती 51000 रुपये व मेकडोनाल्ड कम्पनी की 03 पेटीयँ जिसमें करीब 25.920 लीटर किमती 18000 रुपये सम्पुर्ण शराब कुल 241.920 बल्क लीटर किमती 2,30,500 रुपये एवं XUV-500 कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-03-EL-6577 किमती 10 लाख रुपये सम्पुर्ण जप्ति कुल 12,30,500 रुपये की गई। आरोपी चालक राकेश बारिया के विरुध्द आबकारी अधिनियम के तहत् थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 141/2025 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । जप्त मश्रुकाः- 1. रॉयल स्टेज कम्पनी की 19 पेटियाँ जिसमें करीब 164.160 बल्क लीटर किमती 1,61,500 रुपये , 2.रॉयल चेलेंजर कम्पनी की 06 पेटियाँ जिसमें करीब 51.840 बल्क लीटर किमती 51000 रुपये 3. मेकडोनाल्ड कम्पनी की 03 पेटीयँ जिसमें करीब 25.920 लीटर किमती 18000 रुपये 4. XUV-500 कार क्रमांक GJ-03-EL-6577 किमती 10,00,000 रुपये नाम आरोपी- राकेश पिता शांतिलाल बारिया उम्र 40 साल निवासी कठ्ठीवाडा जिला अलिराजपुर सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्रसिहं रघुवंशी , प्रधान आरक्षक 502 तेरसिहं , आरक्षक 607 दिनेश भयडिया , आरक्षक 615 एलामसिहं एवं आरक्षक 593 पानसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।