थांदला

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा नोटिस के बाद भी 75% केवाईसी नहीं करने वाले विक्रेताओं पर  ने लगाया जुर्माना*

Published

on



*

            झाबुआ 25 अप्रैल 2025। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले में पीडीएस उपभोक्ताओं की ई केवाईसी 30 अप्रैल 2025  तक पूर्ण किया जाना है।  थांदला ब्लॉक में 82% केवाईसी पूर्ण हुई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन द्वारा ई केवाईसी के इस महाअभियान में गांव-गांव एवं फलिया फलियां में कैंप आयोजित कर अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए गए थे ।
              अभियान के मध्यावधि में समीक्षा के दौरान 75% से कम ई केवाईसी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध 17 अप्रैल 2025 को सूचना पत्र जारी कर प्रगति के साथ स्पष्टीकरण चाहा गया था, परंतु विक्रेताओं द्वारा केवाईसी कम होने के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा पुनः 23 अप्रैल 2025 को समीक्षा की गई, जिसमें 75% से कम केवाईसी करने वाले उचित मूल्य दुकान दौलतपुरा, पलाशडोर, भेरूगढ़,  बिहार, कलदेला, हेड़ावा, मुंजाल, गोरियाखांदन, छायन एवं छोटी धमनी के विक्रेताओं पर दो ₹ 2000- 2000 का अर्थदंड आरोपित किया गया है। भविष्य में *लगातार 5 दिनों से केवाईसी नहीं करने वाले ऐसे विक्रेता जिनका केवाईसी का प्रतिशत 90% से कम  हैं*  दुकान निलंबन /हटाए जाने की कार्यवाही की जावेगी एवं 30 अप्रैल 2025  तक शतप्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

Trending