झाबुआ । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में झाबुआ की मुस्लिम पंचायत अहले सुन्नत वल जमात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पंचायत ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताया है।
पंचायत के सदर कुतुबुद्दीन शेख के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आतंकवाद के संरक्षक पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर वैश्विक स्तर पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि देश का मुस्लिम समाज आतंकवाद के हर स्वरूप का विरोध करता है और देश की एकता व अखंडता के पक्ष में मजबूती से खड़ा है।
ज्ञापन देने वालों में शहबाज वाहिद खान, अफरोज मकरानी, गोलू गुलरेज कुरैशी, शेरुद्दीन शेख, अयूब खान बाबा, जुनैद व शेख, जिला अंजुमन के संरक्षक सलेल पठान, पार्षद राशिद कुरैशी, जिला अंजुमन कमेटी के सचिव सयदु बाबा,हनीफ लोधी तथा जाहिद अली सैयद सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पंचायत ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आतंकी हमलों पर रोक लगाने के लिए निर्णायक कदम उठाए। पंचायत ने यह भी अपील की कि देशवासी शांति और सौहार्द बनाए रखें और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करें।