27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झाबुआ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर और सुरेश शर्मा ने बताया कि अब ये खिलाड़ी 12 से 15 जून तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। झाबुआ से नानूड़ी चारेल (जूनियर वर्ग), अर्चना तोमर (सब जूनियर वर्ग), सोनिया डामोर (जूनियर वर्ग) और छाया मावी गुलाब सिंह गुंडिया (सीनियर वर्ग) ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
सीनियर खिलाड़ी उमेश मेडा ने बताया कि खिलाड़ियों की इस सफलता के पीछे जय बजरंग व्यायामशाला की अहम भूमिका रही है, जो शुरू से ही खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। व्यायामशाला का उद्देश्य है कि झाबुआ के हर बच्चे को खेलों में अवसर मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुँचाने में स्वर्गीय सुशील बाजपेयी जी का विशेष योगदान रहा है। खेलों के प्रति उनका जुनून और समर्पण आज भी खिलाड़ियों के बीच एक प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उनकी दी हुई सीख, अनुशासन और आशीर्वाद ने ही इन युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का हौसला दिया है।
झाबुआ की ये बेटियां अब नेशनल स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं।
“जहाँ जुनून होता है, वहाँ सफलता खुद रास्ता बना लेती है — झाबुआ की बेटियों ने इसे साबित कर दिखाया है।”
झाबुआ जिले के इन खिलाड़ी को गोल्ड मेडल जीतने पर नगर के वरिष्ठ जन श्री राजेंद्र जी यादव , यशवंत जी भंडारी , दिनेश जी सक्सेना , संजय जी काठी , नीरज जी राठौर ,प्रदीप जी रूनवाल , शक्ति युवा मंडल, जय बजरंग व्यायामशाला,रोटरी क्लब ,सामाजिक महासंघ , खेल विभाग , ओर अन्य खेल संगठनों ने बधाई दी ।
अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।