राणापुर । ग्राम कंजावानी में रविवार शाम लगभग 7 बजे भीषण अग्निकांड हो गया। ग्राम निवासी केशवा बामनिया के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद मकान में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शार्ट सर्किट को इसका संभावित कारण माना जा रहा है। इस हादसे में केशवा बामनिया का सारा घरेलू सामान, अनाज, आभूषण तथा लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी जलकर नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार कुछ दिन पूर्व ही गुजरात से मजदूरी कर लौटा था और यह राशि वहीं से कमाकर लाया गया था।
आग की लपटों की चपेट में पड़ोसी मकना बामनिया और सवसिंह बामनिया के मकान भी आंशिक रूप से आ गए हैं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।