मेघनगर (झाबुआ), 28 अप्रैल 2025 — आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री संजय पाटीदार के निर्देश पर झाबुआ जिले की फायर टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ा हादसा टाल दिया।
सूचना मिलते ही फायर टीम तत्काल रवाना होकर मेघनगर नाके पर दीतू पति हरसिंग गुणडिया के घर पहुंची, जहां मकान में अचानक आग लग गई थी। फायर फाइटर्स ने पूरी सूझबूझ और तेजी के साथ आग पर काबू पाया। विशेष सराहना के योग्य यह रहा कि आग लगे घर में रखे गैस सिलेंडर को भी फायर टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट होने से बचाव हुआ।
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और समय रहते की गई फायर टीम की कार्यवाही ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।