झाबुआ – जैन समाज में विशेष रूप से अहिंसा के साथ साथ नशा मुक्त समाज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं नवीन पीड़ी को नशा से दूर रहने की बात कही जाती है लेकिन शहर के जैन समाज में धर्म के दो ठेकेदार द्वारा अपनी आर्थिक लालसा को सर्वोपरी मानते हुए अपनी पार्टनरशिप की दुकान को शराब माफियाओं को किराए पर दी है जो समाज के लिए गहन चिंतन का विषय है।
जानकारी अनुसार शहर के राजगढ़ नाका क्षेत्र में नवीन ठेकेदार द्वारा जैन मंदिर के समीप ही शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा नवीन निती अंतर्गत मंदिर और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास शराब दुकान का संचालन नहीं किया जाना चाहिए । वही जैन समाज के कुछ लोगों ने इस शराब दुकान के संचालन को लेकर मीडिया के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है लेकिन फिर भी शराब माफियाओं की हठधर्मिता जारी है और जैन समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है चुंकि मंदिर पर रोजाना सुबह-शाम भक्तगण पूजा पाठ और दर्शन के लिए आते हैं लेकिन