* * थाना क्षैत्र के कई नामी गरामी बदमाशों को भेजा जैल की सलाखों के अंदर ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल, के व्दारा फरार स्थाई फरारी वारंटीयो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा चौकी अतंरवेलिया पुलिस व्दारा लुट में फरार स्थाई 10,000 हजार रुपये का स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार । थाना कल्याणपुरा केअंतर्गत आने वाले ग्राम झायड़ा के राकेश पिता केगु वसुनिया निवासी झायड़ा के द्वारा थाना पेटलावद के अंतर्गत तीन लुट की बारदात की थी न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद से वह फरार था जिसकी तलाश थाना पेटलावद द्वारा कई बार ग्राम झायड़ा चौकी अंतरवेलिया थाना कल्याणपुरा आकर की गई परन्तु सफलता नही मिली जिसकी तलाश में कि पुलिस कल्याणपुरा के द्वारा भी उसके घर पर कई दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी का घर पहाड़ी व घने जंगल में होने से वह उसका फायदा बार बार उठा रहा था और जंगल भाग जाता था । आज दिनांक 30.04.2025 को पुलिस थाना कल्याणपुरा चौकी अंतरवेलिया के चौकी प्रभारी जगदीश नायक को सुखबिर सुचना मिली कि बदमाश स्थाई वारण्टी राकेश पिता केगु निवासी झायड़ा का आज गुजरात मजदुरी से मेघनगर आया हुआ है वह मेघनगर से झायड़ा रोड़ होते हुये उसके घर जा रहा है उक्त सुचना चौकी प्रभारी द्वारा थाना प्रभारी को दी गई सुचना विश्वनिय होने से थाना प्रभारी द्वारा बल एकत्र कर संयुक्त टीम बनाकर मेघनगर झायड़ा रोड़ पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा नाम पता पुछते राकेश पिता केगु वसुनिया निवासी झायड़ा का होना बताया गया जिससे पुछताछ करते उसके द्वारा अपने साथियों के साथ थाना पेटलावद में लुट करने कि बात बताई जो जमानत होने के बाद से फरार होना बताया था थाना पेटवावद के एस.टी. प्रकरण क्रमांक 144/2018,143/2018, 142/2018 धारा 392 भादवि का स्थाई वारण्ट थाना पेटलावद का होने से जिसे आज पकड़ा गया है जिसे आज थाना पेटलावद को सुपुर्द किया है । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था । आरोपी का गिरफ्तार होने से न्यायालय में पेडिंग चल रहे प्रकरण का निराकरण शिघ्र होगा । इस महत्वपुर्ण सफलता के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय पेटलावद द्वारा पुरी टीम को बधाई दी । सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया ,चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि जगदीश नायक , प्र. आऱ. 357 जंगोड़ सिंह अलावा ,प्र.आर. महेन्द्र भाबर, , आर.नारायण, आर. दिनेश आर. हीरा मोर्य, . आर. मनीराम व सायबर सेल टीम झाबुआ का सराहनीय योगदान रहा ।